जनताना सरकार के पूर्व अध्यक्ष और महिला नक्सली को सुरक्षा बलों ने किया गिरफ्तार

जनताना सरकार के पूर्व अध्यक्ष और महिला नक्सली को सुरक्षा बलों ने किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जनताना सरकार के पूर्व अध्यक्ष और महिला नक्सली को सुरक्षा बलों ने किया गिरफ्तार


बीजापुर/कांकेर/रायपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। बीजापुर जिले में केतुलनार-दरभा मार्ग पर एक नक्सली को विस्फोटक सामान समेत पकड़ा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुटरू से जिला बल की टीम बुधवार को दरभा, केतुलनार की ओर निकली थी। इस अभियान के दौरान केतुलनार-दरभा मार्ग पर 01 नक्सली को विस्फोटक सामान समेत पकड़ा गया। गिरफ्तार नक्सली दिवाड़ पोयाम जो नक्सली दल के जनताना सरकार अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत रहा।

बीजापुर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पकड़े गए नक्सली के पास रखे थैला से एक टिफिन बम, छह जिलेटिन स्टीक, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, प्रतिबंधित माओवादी संगठन का साहित्य एवं माओवादी पर्चा तथा बैनर बरामद किया गया। पकड़ा गया माओवादी थाना कुटरू केतुलनार गढ़मेरीपारा के ग्रामीण की हत्या एवं 04 फरवरी 2022 को गिट्टी परिवहन करने वाली हाइवा वाहन में आगजनी की घटना में शामिल था। इसके विरुद्ध थाना कुटरू में 02 स्थायी वारंट लंबित है।

महिला जनमलिशिया सदस्य गिरफ्तार-

गंगालूर थाना पुलिस ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला नक्सली जनमलिशिया की सदस्य है तथा हत्या, मारपीट, अपहरण, लूट जैसी कई बड़ी घटनाओं में शामिल थी।

कांकेर में पाइप बम निष्क्रिय करते वक्त जवान घायल-

एक अन्य घटना में कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के पानीडोबीर के जंगल में नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से आईईडी प्लांट किया गया था। हालांकि जवानों ने बारीकी से इलाके का निरीक्षण करते हुए बम को ढूंढ निकाला। बीडीएस की टीम जब बम को सावधानीपूर्वक बाहर निकालकर ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर रही थी तब एक स्प्लिंटर जवान जानीकराम दुग्गा के कान में आकर लग गया, जिससे जवान को चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद जवान को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मामले की पुष्टि की है।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story