मप्र नर्सिंग कॉलेज घोटाले में सीबीआई का एक और इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार
- कोर्ट ने 12 आरोपितों को 29 मई तक सीबीआई रिमांड पर भेजा
भोपाल, 20 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले के मामले में दिल्ली की सीबीआई टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। सोमवार को सीबीआई टीम के एक और इंस्पेक्टर सुशील मजोकर को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मजोकर एसीबी भोपाल सीबीआई में अटैच था। इसके अलावा रतलाम नर्सिंग कॉलेज वाइस प्रिंसिपल जुगल किशोर शर्मा और भाभा कॉलेज भोपाल के प्रिंसिपल जलपना अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, दिल्ली सीबीआई को मध्य प्रदेश के नर्सिंग घोटाला मामले में कई अहम सबूत हाथ लगे हैं, जिसके बाद ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही हैं। इससे पहले रविवार रात सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। सीबीआई निरीक्षक राहुल राज को रिश्वत देने वाले भोपाल के मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन और एक मीडिएटर सचिन जैन को भी गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस टीम ने नर्सिंग घोटाले में सीबीआई के दो निरीक्षक समेत 13 आरोपितों में से 12 को सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां कोर्ट ने उन्हें 29 तारीख तक रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया है। हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई का एक जांच दल नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच कर रहा है। सीबीआई के जांच दल में एमपी नर्सिंग काउंसिल के अधिकारी, सीबीआई के अफसर और पटवारी शामिल हैं।
सीबीआई इंस्पेक्टर के घर से मिले सोने के बिस्किट
सीबीआई की एक टीम ने भोपाल में रविवार को आरोपित सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित घर पर छापा मारा और उन्हें रिश्वत लेते पकड़ा। राहुल राज के घर से तलाशी में 7 लाख 88 हजार रुपए नकद और 100-100 ग्राम के सोने के बिस्किट भी मिले हैं। राहुल राज के साथ तीन अन्य आरोपितों को रविवार रात को भोपाल में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी आरोपितों को 29 मई तक पीआर पर भेज दिया है। सीबीआई ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7, 7A, 8, 9, 10 और 12 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
मध्य प्रदेश के 70 नर्सिंग कॉलेज सीबीआई की रडार पर
मध्य प्रदेश के 70 नर्सिंग कॉलेज दिल्ली सीबीआई की रडार पर हैं। दिल्ली सीबीआई को भ्रष्टाचार के कई सबूत मिले हैं। रिश्वत का मामला सामने आने के बाद कॉलेज संचालकों में हड़कंप है। भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज के पास 60 कॉलेज के जांच का जिम्मा था। कई कॉलेजों ने सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को रिश्वत देकर क्लीन चिट ली थी।
हिन्दुस्थान समाचार/उमेद/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।