पांच सौ से अधिक अमरनाथ तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से रवाना
जम्मू, 08 अगस्त (हि.स.)। पांच सौ से अधिक तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से आज गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुए। इस साल की यात्रा के दौरान 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में पांच लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। पिछले साल 4.5 लाख श्रद्धालु अमरनाथ पहुंचे थे । अधिकारियों ने बताया कि 574 तीर्थयात्रियों का 41वां जत्था केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस की सुरक्षा में 17 वाहनों के काफिले के साथ सुबह 3ः30 बजे बेस कैंप से रवाना हुआ। सभी तीर्थयात्रियों ने गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे छोटे लेकिन खड़ी चढ़ाई वाले बालटाल मार्ग को चुना। पारंपरिक 48 किलोमीटर का मार्ग अनंतनाग जिले के पहलगाम से होकर गुजरता है। वार्षिक यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और 19 अगस्त को समाप्त होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / Mukund
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।