विशाखापत्तनम जासूसी मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

विशाखापत्तनम जासूसी मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
विशाखापत्तनम जासूसी मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को विशाखापत्तनम जासूसी मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। मामले में पाकिस्तानी आईएसआई जासूसी नेटवर्क के माध्यम से गुप्त रक्षा जानकारी लीक की जा रही थी।

एनआईए ने आज मुंबई (महाराष्ट्र) में दो स्थानों और असम के नागांव जिले के होजाई में छापेमारी की। छापेमारी के बाद अमान सलीम शेख को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। अमान उन सिम कार्डों को सक्रिय करने में शामिल था, जिनका इस्तेमाल रैकेट में शामिल पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी कर रहे थे। अब तक मामले में तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है।

एनआईए की टीमों ने आज उस स्थान से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए, जहां से अमान को गिरफ्तार किया गया था। अन्य स्थानों से दो और मोबाइल फोन और कई संवेदनशील दस्तावेज जब्त किए गए।

एनआईए ने इस साल जून में मामले को अपने हाथ में लिया था। एनआईए दो फरार पाकिस्तानी गुर्गों सहित कुल चार लोगों पर पहले ही आरोप पत्र दायर कर चुका है।

जांच से पता चला है कि मीर बालाज खान गिरफ्तार आरोपित आकाश सोलंकी के साथ एक जासूसी मॉड्यूल का हिस्सा थे। वे भारतीय नौसेना से संबंधित संवेदनशील महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर उसे पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स को लीक कर रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story