अन्नपूर्णा देवी ने कारा के नए कार्यालय परिसर में किया पौधरोपण
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को केंद्रीय दत्तक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (कारा) के नए कार्यालय परिसर का दौरा किया। इस मौके पर अन्नापूर्णा देवी ने कारा के परिसर में सात तरह के पौधे लगाए और साफ-सफाई की।
अन्नापूर्णा देवी ने कहा कि कारा की कार्यक्षमता को बढ़ाने के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है, क्योंकि यह देशभर में बच्चों की जरूरतों के लिए काम कर रहा है। स्वच्छता अभियान स्वच्छ भारत बनाने के लिए सरकार की दृष्टि को दर्शाती है, जो समुदाय की भागीदारी और स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता को बढ़ावा देती है। इसके बाद अन्नपूर्णा देवी ने कारा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।