शिवसागर पहुंची 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा', न्याय मांग रही अंकिता से नहीं मिले राहुल

शिवसागर पहुंची 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा', न्याय मांग रही अंकिता से नहीं मिले राहुल
WhatsApp Channel Join Now
शिवसागर पहुंची 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा', न्याय मांग रही अंकिता से नहीं मिले राहुल


शिवसागर (असम), 18 जनवरी (हि.स.)। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मणिपुर और नगालैंड को पार करते हुए गुरुवार को शिवसागर जिले में पहुंची। असम में कांग्रेस नेता के प्रवेश के तुरंत बाद उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

इसके बाद कांग्रेस नेता ने आमगुरी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस बीच पूर्व कांग्रेसी अंकिता दत्ता ने आमगुरी में न्याय की गुहार लगाने के लिए राहुल गांधी से मिलने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिले।अंकिता दत्ता ने पार्टी के आला पदाधिकारियों पर आरोप लगाया कि 10 महीने वनवास बिताने के बाद भी न्याय नहीं मिला। इसलिए उन्हें राहुल गांधी से न्याय की उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न्याय मांगने के बाद मुझे निलंबित कर दिया, लेकिन मैंने हमेशा पार्टी के लिए काम किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story