पाकिस्तान के नसरूल्लाह संग निकाह करने वाली अंजू लौटी भारत
वाघा बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने उससे कई घंटे की पूछताछ
चंडीगढ़, 29 नवंबर (हि.स.)। छह माह पहले राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत लौट आई है। अंजू ने पाकिस्तान में अपने फेसबुक मित्र नसरूल्लाह के साथ निकाह कर लिया था। अमृतसर पहुंचने पर सुरक्षा एजेंसियों ने उससे कई घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद अंजू को अमृतसर से फ्लाइट के जरिए दिल्ली भेज दिया गया।
अंजू ने अमृतसर हवाई अड्डे पर मीडिया से ज्यादा बात नहीं की। उसने कहा कि वह खुश है। इससे ज्यादा वह कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहती। भारत-पाक सीमा तक अंजू को छोडऩे आए नसरूल्लाह ने दावा किया कि बच्चों से मुलाकात के बाद अगले माह वह दोबारा पाकिस्तान आ जाएगी।
अंजू ने पाकिस्तान के अपने फेसबुक दोस्त खैबर पख्तूनवा में रहने वाले नसरूल्लाह से निकाह कर लिया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने उसका वीजा एक साल के लिए बढ़ाया था। अब वह पाकिस्तान सरकार से एनओसी लेकर ही भारत आई है। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि वह अपने बच्चों को साथ लेकर जाना चाहती है।
दरअसल, अंजू की सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के नसरूल्लाह से दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई। जिसके बाद अंजू पाकिस्तान चली गई। अंजू ने पाकिस्तान पहुंचकर धर्म परिवर्तन कर लिया और नसरूल्लाह से निकाह कर लिया। अंजू की पहली शादी राजस्थान के अरविंद से हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।