कुलगाम में सेना का वाहन पलटने से जवान की मौत, 8 जवान घायल

WhatsApp Channel Join Now

कुलगाम 26 अक्टूबर (हि.स.)। कुलगाम जिले के दमहाल हंजीपोरा सेना का वाहन पलटने से एक जवान की मौत हो गई और 8 अन्य जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। दुर्घटना उस समय हुई जब जवान कुलगाम में ऑपरेशनल मूव पर थे।

अधिकारियों ने बताया कि दमहाल हंजीपोरा में शुक्रवार देर रात सेना का वाहन पलट गया जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 8 अन्य घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थित है।

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 25 अक्टूबर की रात कुलगाम जिले में ऑपरेशनल मूव के दौरान भारतीय सेना का एक वाहन पलट गया। दुखद रूप से एक सैनिक की जान चली गई जबकि कुछ सैनिक घायल हो गए और उन्हें तुरंत चिकित्सा देखभाल के लिए ले जाया गया। सभी सैनिकों की हालत स्थिर है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story