वोटबैंक के लिए सीएए का विरोध कर रही हैं ममता : अमित शाह

वोटबैंक के लिए सीएए का विरोध कर रही हैं ममता : अमित शाह
WhatsApp Channel Join Now
वोटबैंक के लिए सीएए का विरोध कर रही हैं ममता : अमित शाह


कोलकाता, 10 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के राणाघाट में शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। शाह ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार भ्रष्टाचार में पहले नंबर पर है। वोटबैंक के लिए सीएए का विरोध कर रही हैं। ममता ने इतने सालों में बंगाल को बर्बाद कर दिया।

अमित शाह ने कहा कि यहां जो बम धमाके होते हैं, वे लोगों को डराने के लिए ममता कर रही हैं लेकिन चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की तैनाती की है। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। ममता के गुंडों की अब हिम्मत नहीं है कि वो आपको वोट डालने से रोक सकें।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए कि एक महिला मुख्यमंत्री के रहते हुए सालों तक धर्म के आधार पर महिलाओं का शोषण किया गया और यह उनके ही नेताओं ने किया। सीबीआई जांच कर रही है और संदेशखाली के एक-एक गुनहगारों को सीधा करने का काम भाजपा करेगी। शाह ने कहा कि यहां बड़ी संख्या में मतुआ समाज के लोग शरणार्थी बने हुए हैं। एक ओर ममता सरकार घुसपैठियों को पनाह दे रही है और दूसरी ओर मतुआ समाज के लोगों को नागरिकता देने का विरोध कर रही है। सीएए के खिलाफ घुसपैठियों का जुलूस निकाल रही है और सीएए को वापस लेने की बात कर रही है। शाह ने कहा कि बंगाल में हर हाल में नागरिकता अधिनियम लागू होगा इसे कोई नहीं रोक सकता।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story