भारत में ईस्पोर्ट्स के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए अमुजी ईस्पोर्ट्स ने प्रसार भारती के साथ किया करार

WhatsApp Channel Join Now
भारत में ईस्पोर्ट्स के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए अमुजी ईस्पोर्ट्स ने प्रसार भारती के साथ किया करार


नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स.)। ईस्पोर्ट्स उद्योग में एक अग्रणी नाम, अमुजी ईस्पोर्ट्स, भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती के साथ करार किया है। इस करार का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर चमकने के लिए एक मंच तैयार करके और ईस्पोर्ट्स को एक व्यवहार्य और संपन्न करियर विकल्प के रूप में ऊपर उठाकर भारत में ईस्पोर्ट्स के भविष्य को आकार देना है।

यह साझेदारी प्रसार भारती की विशाल पहुंच के साथ अमुजी ईस्पोर्ट्स के अत्याधुनिक नवाचार को एक साथ लाती है, जो देश भर में व्यापक दर्शकों के लिए ईस्पोर्ट्स को स्ट्रीम और प्रसारित करने का वादा करती है। साथ में, ये संगठन ईस्पोर्ट्स के लिए प्रसारण तकनीकों को बढ़ाएंगे, शीर्ष स्तरीय ईस्पोर्ट्स सामग्री विकसित करेंगे और भारत में इच्छुक गेमर्स के लिए एक रोडमैप प्रदान करेंगे।

अमुजी स्पोर्ट्स के संस्थापक और निदेशक राजीव आर. घोष ने विज्ञप्ति जारी कर कहा, “हम भारत में ई-स्पोर्ट्स के भविष्य में क्रांति लाने के लिए प्रसार भारती के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं। यह साझेदारी न केवल ई-स्पोर्ट्स को एक व्यवहार्य करियर विकल्प के रूप में बढ़ावा देगी, बल्कि भारतीय गेमर्स को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच भी प्रदान करेगी।”

प्रसार भारती के एक प्रतिनिधि ने भारत में ईस्पोर्ट्स के बढ़ते महत्व पर जोर देते हुए कहा, ईस्पोर्ट्स समय की मांग है, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, भारत कई क्षेत्रों में एक वैश्विक नेता के रूप में उभर रहा है। हमें विश्वास है कि प्रसार भारती के देश के हर कोने तक पहुंचने के मिशन के साथ, ई-स्पोर्ट्स भी फलेगा-फूलेगा।”

इस कार्यक्रम में ईस्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष लोकेश सूजी सहित अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story