अमरोहा में मालगाड़ी के 10 से 12 डिब्बे बेपटरी, 16 रेलगाड़ियां प्रभावित

WhatsApp Channel Join Now
अमरोहा में मालगाड़ी के 10 से 12 डिब्बे बेपटरी, 16 रेलगाड़ियां प्रभावित


अमरोहा में मालगाड़ी के 10 से 12 डिब्बे बेपटरी, 16 रेलगाड़ियां प्रभावित


मुरादाबाद, 20 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार शाम को अचानक पलट गई। हादसे में मालगाड़ी के 10 से 12 डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। हादसे के बाद मुरादाबाद-अमरोहा रेलखंड में रेल यातायात बाधित हो गया। सीनियर डीसीएम ने बताया कि मालगाड़ी के बेपटरी हुए 10 से 12 डिब्बों को हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है, 4 से 5 घंटे में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस हादसे से मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 16 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं।

शनिवार शाम को अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के 10 से 12 डिब्बे तेज आवाज के साथ पलट गए। इस हादसे से रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि गिरने वाले डिब्बों में से दो डिब्बों में केमिकल भरा हुआ था और आठ से दस डिब्बे खाली थे। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि अमरोहा मालगाड़ी हादसे से मुरादाबाद रेल मंडल की 16 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं। इसमे कई ट्रेनों को डायवर्ट करके और शार्ट टर्मिनेशन करके चलाया जा रहा है। मुरादाबाद-नजीबाबाद पैसेजर कैंसिल की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story