पंजाब और मध्यप्रदेश के बीच हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन सदस्य गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पंजाब और मध्यप्रदेश के बीच हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन सदस्य गिरफ्तार


चंडीगढ़, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग और अमृतसर सीआईए की टीम ने पंजाब और मध्यप्रदेश के बीच हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग को बेनकाब किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि पुलिस को इस अंतरराज्जीय हथियार तस्कर गैंग से जुड़े चार सदस्यों के बारे में सूचना मिली थी। इनमें से तीन गुरदासपुर जिले के बटाला इलाके के रहने वाले हैं। इनमें बटाला के गांव थेथरके का अनमोल सिंह, गुरचक्क गांव का कर्णदीप मसीह और शाहपुर जाजन गांव का जगरूप सिंह शामिल हैं। गैंग का चौथा मेंबर सतनाम सिंह तरनतारन जिले के नौरंगाबाद का रहने वाला है। यह गैंग दूसरे राज्यों से हथियार पंजाब में तस्करी कर रहे थे।

इस सूचना के बाद डीएसपी बलबीर सिंह की अगुवाई वाली टीम ने गुरदासपुर जिले के फतेहगढ़ चूडिय़ां इलाके में दबिश देकर अनमोल सिंह, कर्णदीप मसीह और जगरूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सतनाम सिंह हाथ नहीं आया। पुलिस ने तीनों तस्करों से भारत में ही बनाए गए .32 बोर के 6 पिस्तौल, .30 बोर के 5 पिस्तौल, .32 बोर के 15 जिंदा कारतूस और 2 लाख रुपये बरामद किए। इन तीनों से एक बाइक भी जब्त की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत

Share this story