अमृतपाल सिंह और इंजीनियर रशीद ने ली लोकसभा सदस्यता की शपथ

अमृतपाल सिंह और इंजीनियर रशीद ने ली लोकसभा सदस्यता की शपथ
WhatsApp Channel Join Now
अमृतपाल सिंह और इंजीनियर रशीद ने ली लोकसभा सदस्यता की शपथ


नई दिल्ली, 5 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। वे खंडूर साहिब लोकसभा सीट से जीतें हैं। शपथ ग्रहण करने के लिए उन्हें चार दिन की पैरोल मिली थी। अब उन्हें वापिस असम की डिबरूगढ़ जेल ले जाया जा रहा है। इस बार चुनकर आए 539 सदस्यों ने लोकसभा के पहले सत्र में शपथ ग्रहण की थी। अमृतपाल के अलावा आज जम्मू-कश्मीर की बारामुला सीट से चुनकर आए शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने भी संविधान की शपथ ली। वे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत जेल में हैं। दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने उन्हें दो घंटे की पैरोल पर रिहाई दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story