अमित शाह मंगलवार को एआरडीबी और आरसीएस की कम्प्यूटरीकरण परियोजना का करेंगे शुभारंभ
नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार (30 जनवरी) को नई दिल्ली में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों (एआरडीबी) और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार (आरसीएस) की कम्प्यूटरीकरण परियोजना का शुभारंभ करेंगे।
सहकारिता मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के सहयोग से सहकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एआरडीबी और आरसीएस कार्यालयों का कम्प्यूटरीकरण प्रधानमंत्री मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में सहकारिता मंत्रालय द्वारा उठाए गए कई महत्वपूर्ण कदमों में से एक है।
कार्यक्रम में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित 1200 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि एआरडीबी की कम्प्यूटरीकरण परियोजना का लक्ष्य 13 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित एआरडीबी की 1851 इकाइयों को कम्प्यूटरीकृत करना और उन्हें एक सामान्य राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर के माध्यम से नाबार्ड से जोड़ना है। सहकारिता मंत्रालय की इस पहल से परिचालन दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।