29 मई को अमित शाह यूपी में चार जनसभा के बाद गाजीपुर में करेंगे रोड शो

29 मई को अमित शाह यूपी में चार जनसभा के बाद गाजीपुर में करेंगे रोड शो
WhatsApp Channel Join Now
29 मई को अमित शाह यूपी में चार जनसभा के बाद गाजीपुर में करेंगे रोड शो


लखनऊ, 28 मई (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को यूपी को मथेंगे। वह महराजगंज, देवरिया, बलिया,सोनभद्र व गाजीपुर के प्रवास पर रहेंगे। वह यूपी में जहां चार चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे, वहीं गाजीपुर में रोड शो के जरिए भाजपा के पक्ष में माहौल बनायेंगे।

वह गाजीपुर में रोड शो का पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शुरू करेंगे। वहां से रोड शो शुरू होगा और लालदरवाजा चौक होते हुए चीतनाथ मोड़ के पास आकर समाप्त होगा।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूर्वाह्न 11 बजे जवाहर लाल नेहरू, पीजी कॉलेज ग्राउण्ड, महराजगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे चीनी मिल ग्राउण्ड, देवरिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे तथा दोपहर 02 बजे माल्देपुर मोड, हैबतपुर, बलिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री सायं 04 बजे रेलवे खेल ग्राउण्ड, चोपन, सोनभद्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात गाजीपुर जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story