केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे
Dec 11, 2025, 21:21 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
रायपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे कल यानी शुक्रवार की रात करीब 10 बजे रायपुर के माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सीधे एक निजी रिसोर्ट के लिए रवाना होंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार को दोपहर 1:30 बजे माना एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। अमित शाह दोपहर 2:45 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और 2:45 से 4:45 बजे तक बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे जगदलपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

