अमित शाह ने एनआईए के यूनिक डिजिटल सीसीएमएस प्लेटफॉर्म का किया शुभारंभ

अमित शाह ने एनआईए के यूनिक डिजिटल सीसीएमएस प्लेटफॉर्म का किया शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
अमित शाह ने एनआईए के यूनिक डिजिटल सीसीएमएस प्लेटफॉर्म का किया शुभारंभ


नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ भारत की लड़ाई को एक बड़ा प्रोत्साहन देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा डिजाइन की गई एक यूनिक डिजिटल आपराधिक मामला प्रबंधन प्रणाली (सीसीएमएस) का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में गृह मंत्री ने जम्मू और कोच्चि में एनआईए के दो नए शाखा कार्यालयों और रायपुर में एक आवासीय परिसर का भी उद्घाटन किया। शाह ने एक मोबाइल ऐप 'संकलन' भी लॉन्च किया, जो राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा नए आपराधिक कानूनों का एक संग्रह है। इस मौके पर शाह ने कहा कि पोर्टल और ऐप तीन नए कानूनों पर नागरिकों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों का मार्गदर्शन करेंगे। संकलन ऐप को पुराने और नए आपराधिक कानूनों के बीच एक पुल के रूप में नए आपराधिक कानूनों के माध्यम से नेविगेट करने के लिए डिजाइन किया गया है। ऐप ऑफलाइन मोड में भी काम करेगा और दूर-दराज के इलाकों में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ताकि सभी हितधारकों को चौबीसों घंटे वांछित जानकारी मिल सके।

केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य के पुलिस महानिदेशकों से प्रभावी और त्वरित जांच और संचालन के लिए नए जमाने के सॉफ्टवेयर का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य बलों को जांच के दौरान उत्पन्न डेटा को व्यवस्थित, एकीकृत और डिजिटल बनाने में मदद मिलेगी।

गृह मंत्री ने कहा कि सीसीएमएस राज्य पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्तों सहित केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के बीच मजबूत सहयोग को बढ़ावा देगा। उन्होंने बताया कि नव विकसित प्रणाली वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और अभियोजकों दोनों द्वारा मूल्यांकन और मार्गदर्शन के लिए स्पष्ट रूपरेखा प्रदान करके पर्यवेक्षण को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि यह एनआईए और राज्य पुलिस बलों को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय सुरक्षा संहिता के रूप में औपनिवेशिक युग के बाद के नए आपराधिक कानूनों को लागू करने की तैयारी में मदद करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story