तूर उत्पादक किसानों के पंजीकरण, खरीद व भुगतान पोर्टल का गुरुवार को लोकार्पण करेंगे अमित शाह
नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में तूर उत्पादक किसानों के पंजीकरण, खरीद व भुगतान पोर्टल का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी सहकारिता मंत्रालय ने बुधवार को दी।
मंत्रालय का कहना है कि पोर्टल पर पंजीकरण, खरीद और भुगतान तक की प्रक्रिया एक ही माध्यम पर उपलब्ध रहेगी। किसानों का पोर्टल पंजीकरण सीधा प्राथमिक कृषि ऋण समिति (पैक्स) व किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के मध्यम से हो सकेगा। किसान को भुगतान नाफेड की ओर से उनके बैंक खातों में किया जाएगा।
सहकारिता मंत्रालय का कहना है कि किसान-केंद्रित इस पहल का उद्देश्य तूर दाल उत्पादकों को भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नाफेड) और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) की ओर से खरीद, सुव्यवस्थित प्रक्रियाओं और सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से बेहतर कीमतों के साथ सशक्त बनाना है, जिससे घरेलू दाल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और आयात निर्भरता कम होगी। इसके तहत, उपभोक्ता मामले विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार नाफेड और एनसीसीएफ के पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से दालों के बफर स्टॉक के लिए खरीदी की जाएगी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) या बाजार मूल्य, जो भी अधिक हो, उसका भुगतान किसानों को किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।