गाजीपुर लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

गाजीपुर लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
WhatsApp Channel Join Now
गाजीपुर लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब


गाजीपुर, 29 (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो में बुधवार को गाजीपुर नगर में जनसैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सभी लोग भारत माता की जय, भाजपा जिंदाबाद, मोदी-अमित शाह जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे।

शाम को अमित शाह मिश्रबाजार तिराहा पहुंचे और पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इसके बाद रथ पर सवार होकर मिश्रबाजार से रोड शो का शुभारंभ किया। अमित शाह का रोड शो मिश्रबाजार, लाल दरवाजा, प्रकाश टाकीज होते हुए चीतनाथ पहुंचा। रथ पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रत्याशी पारसनाथ राय और युवा नेता अभिनव सिन्हा मौजूद रहे। अमित शाह ने कहा कि इस बार 400 पार।

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य डॉ संगीता बलवंत, एमएलसी चंचल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सुनील गुप्ता, अजय कुशवाहा, आरपी कुशवाहा आदि बड़ी तादात में भाजपा नेता रोड शो में मौजूद रहे।

हिदुस्थान समाचार/श्रीराम/दिलीप/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story