केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोलकाता के प्रवास पर

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोलकाता के प्रवास पर


नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के प्रवास पर रहेंगे। राजधानी में उनके दो अहम कार्यक्रम हैं। यह जानकारी भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा की है।

भाजपा एक हैंडल के अनुसार, केंद्रीयमंत्री शाह पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह संवाददाता सम्मेलन राजधानी के होटल ऑल्ट-एयर में होगा। इसके लगभग दो घंटे बाद इसी होटल में भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक आहूत की गई है। भाजपा नेता शाह इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story