अमित शाह ने गांदरबल आतंकी हमले को बताया कायरतापूर्ण कृत्य, बोले- आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा

WhatsApp Channel Join Now
अमित शाह ने गांदरबल आतंकी हमले को बताया कायरतापूर्ण कृत्य, बोले- आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा


श्रीनगर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में रविवार रात हुए आतंकी हमले में बडगाम के एक डॉक्टर और पांच गैर स्थानीय लोग मारे गए। जबकि हमले में पांच अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें श्रीनगर रेफर किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर कायरतापूर्ण आतंकी हमला एक घृणित कायरतापूर्ण कृत्य है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा। लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए गृह मंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

वहीं, राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, मैं गगनगीर में नागरिकों पर जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को आश्वासन देता हूं कि इस घृणित कृत्य के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दी है।

सिन्हा ने कहा कि हमारे बहादुर कर्मी जमीन पर हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि आतंकवादियों को उनकी कार्रवाई के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़े। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में केंद्र सरकार की योजना के तहत सुरंग निर्माण का कार्य चल रहा है। ऐसे में मजदूरों के रहने की व्यवस्था भी वहीं शिविर में थी। उसी को निशाना बनाकर आतंकी हमला किया गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story