खड़गे की प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी से नाराज अमित शाह बोले, नफरत से हैं कांग्रेसी

WhatsApp Channel Join Now
खड़गे की प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी से नाराज अमित शाह बोले, नफरत से हैं कांग्रेसी


नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई और इसे बिल्कुल अप्रिय और अपमानजनक बताया।

शाह ने एक्स पर लिखा, ‘कल (रविवार) को मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने भाषण में अपने नेताओं और पार्टी से बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अनावश्यक तौर पर अपने स्वास्थ्य से जुड़े मसले में घसीटते हुए कहा कि वे मोदी को सत्ता से हटाकर ही मरेंगे। इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है तथा वे लगातार इसके बारे में सोचते रहते हैं।’

अमित शाह ने आगे कहा कि खड़गेजी के स्वास्थ्य के लिए मोदीजी प्रार्थना करते हैं और वे स्वयं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे लंबे समय तक स्वस्थ रहें। वे कई वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story