अमित शाह शनिवार को सहकारिता के आठ क्षेत्रों में सहकारी चीनी मिलों को प्रदान करेंगे राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार

WhatsApp Channel Join Now
अमित शाह शनिवार को सहकारिता के आठ क्षेत्रों में सहकारी चीनी मिलों को प्रदान करेंगे राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार


नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को नई दिल्ली स्थित डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में ‘चीनी उद्योग संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार 2022-23’ समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान शाह सहकारिता के आठ क्षेत्रों में राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।

सहकारिता मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय सहकारी चीनी कारखाना महासंघ (एनएफसीएसएफ) एक शीर्ष निकाय है, जिसमें देश की सभी 260 सहकारी चीनी मिलें और नौ राज्य चीनी संघ शामिल हैं। पुरस्कार समारोह का आयोजन एनएफसीएसएफ लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” के विजन के अनुरूप सहकारिता मंत्रालय ने सहकारी चीनी मिलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक पहल की हैं, जिसमें सहकारी चीनी मिलों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) को दिया गया अनुदान शामिल है।

एनएफसीएसएफ द्वारा गठित ‘दक्षता पुरस्कार’ सहकारी चीनी मिलों के कामकाज का मूल्यांकन करने का एक जरिया है। इसके माध्यम से गन्ना विकास, तकनीकी दक्षता, वित्तीय प्रबंधन, सर्वाधिक गन्ना पेराई, सर्वाधिक चीनी उत्पादन, सर्वाधिक चीनी निर्यात और सहकारी चीनी मिलों के समग्र प्रदर्शन जैसे मानकों पर चीनी मिलों के कामकाज का मूल्यांकन किया गया। एक विशेषज्ञ समिति के द्वारा यह मूल्यांकन किया गया। विशेषज्ञ समिति ने प्रतिभागी मिलों का मूल्यांकन किया और वर्ष 2022-23 के लिए कुल 21 पुरस्कारों को अंतिम रूप दिया।

दक्षता पुरस्कार 2022-23 प्रतियोगिता के लिए देशभर से 92 सहकारी चीनी मिलों ने भाग लिया। इनमें महाराष्ट्र से 38, उत्तर प्रदेश और गुजरात से 11-11, तमिलनाडु से 10, पंजाब और हरियाणा से आठ-आठ, कर्नाटक से चार और मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से एक-एक शामिल थे।

संगोष्ठी में सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मुरलीधर मोहोल के अलावा देशभर की सभी सहकारी चीनी मिलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रबंध निदेशक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा, चीनी व एथेनॉल पर गठित मंत्री समूह में शामिल मंत्रियों और केंद्र व राज्यों के चीनी क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के साथ ही एनएफसीएसएफ की वार्षिक आमसभा की बैठक और चीनी क्षेत्र के दो प्रमुख मुद्दों पर तकनीकी संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। इस दौरान प्रख्यात विषय विशेषज्ञ सहकारी चीनी मीलों से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story