अमित शाह ने वायनाड भूस्खलन पर केरल के मुख्यमंत्री से बात की, हरसंभव मदद का आश्वासन दिया

WhatsApp Channel Join Now
अमित शाह ने वायनाड भूस्खलन पर केरल के मुख्यमंत्री से बात की, हरसंभव मदद का आश्वासन दिया


नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और वायनाड में भूस्खलन की घटनाओं से प्रभावित स्थिति का जायजा लिया। शाह ने विजयन को स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

गृहमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन के बारे में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने में केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) पहले से ही जमीन पर राहत और बचाव अभियान चला रहा है।

इससे पहले, शाह ने भूस्खलन पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि एनडीआरएफ युद्ध स्तर पर खोज और बचाव अभियान चला रहा है। उन्हाेंने यह भी कहा कि एनडीआरएफ की एक दूसरी टीम अभियान को और मजबूत करने के लिए आ रही है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “केरल के वायनाड में भूस्खलन की घटनाओं से बहुत चिंतित हूं। एनडीआरएफ युद्ध स्तर पर खोज और बचाव अभियान चला रहा है। दूसरी टीम प्रतिक्रिया अभियान को और मजबूत करने के लिए आ रही है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story