रांची में अमित शाह की सुरक्षा में चूक, दो हिरासत में

WhatsApp Channel Join Now
रांची में अमित शाह की सुरक्षा में चूक, दो हिरासत में


रांची, 20 जुलाई (हि. स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला यहां सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

अमित शाह भाजपा के विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने शनिवार को रांची एयरपोर्ट पहुंचे। रांची एयरपोर्ट से उनका काफिला बिरसा चौक के लिए निकला तो बाइक सवार दो व्यक्ति उनके काफिले का पीछा करने लगे। यह मामला सुरक्षाकर्मियों के संज्ञान में आते ही पुलिस ने दोनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।पता चला है कि उस वक्त दोनों युवक नशे में थे।

हटिया के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के काफिले का हिस्सा नहीं थे। वह तेज गति से बाइक चला रहा था और काफिले का पीछा कर रहा था, इसलिए हमने उसे हिरासत में लिया है।

पता चला है कि पकड़े गए दोनों लोगों की पहचान हो गई है। इनमें एक शख्स का नाम अंकित और दूसरे का नाम मोहित है। केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा को भेदने वाले शख्स ने कहा कि वह कोई अपराधी नहीं है। उसे नहीं पता था कि किसका काफिला जा रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story