पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में अमित शाह ने किया रोड शो
कृष्णानगर, 06 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया। क्षेत्र के बेलडांगा मोड़ से दोपहर करीब 12:30 बजे रोड शो शुरू हुआ। अमित शाह प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ एक सजे हुए वाहन की छत पर खड़े नजर आए। रोड शो के दौरान सैकड़ों लोग भाजपा के झंडे लहराते और ''जय श्री राम'', ''नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद'' और ''भाजपा जिंदाबाद'' जैसे नारे लगाते नजर आए।
2019 में भाजपा इस निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे स्थान पर रही थी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की महुआ मोइत्रा ने यह सीट जीती थी। मोइत्रा को पिछले साल कैश-फॉर-क्वेरी घोटाले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। टीएमसी ने उन्हें इस सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने कृष्णानगर राजघराने की राजमाता अमृता रॉय को उम्मीदवार बनाया है। रोड शो के दौरान अमृता रॉय भीड़ का अभिवादन करती नजर आईं। इस निर्वाचन क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।