कोटद्वार पहुंचे अमित शाह, पूरा देश 'फिर एक बार मोदी सरकार' बनाने के लिए उत्साहित

कोटद्वार पहुंचे अमित शाह, पूरा देश 'फिर एक बार मोदी सरकार' बनाने के लिए उत्साहित
WhatsApp Channel Join Now
कोटद्वार पहुंचे अमित शाह, पूरा देश 'फिर एक बार मोदी सरकार' बनाने के लिए उत्साहित


- पंच कमल खिलाने के लिए उत्तराखंड में बनाएंगे माहौल

- उत्तराखंड में जीत की हुंकार भर मध्य प्रदेश जाएंगे अमित शाह

देहरादून, 16 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता, स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार की दोपहर 2:45 बजे कोटद्वार पहुंचे। वे यहां रामलीला मैदान पर वे चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे। पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी के समर्थन में होने वाली जनसभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गृह मंत्री के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उत्तराखंड से पंच कमल खिलाने का आह्वान करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने उत्तराखंड आने से पहले जम्मू कश्मीर में सरकार की उपलब्धियां और विपक्ष की नाकामियों गिनाने के साथ भाजपा के पक्ष में बनाया। अब देवभूमि उत्तराखंड में पंच कमल खिलाने का आह्वान कर माहौल बनाएंगे। इसके बाद चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे। गृह मंत्री शाह ने चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पूरा देश ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ बनाने के लिए उत्साहित है। मैं आज जम्मू, गढ़वाल (उत्तराखंड) और छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) लोकसभा के बहनों-भाइयों के बीच रहूंगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story