अमित शाह कल तमिलनाडु में करेंगे रोड शो

अमित शाह कल तमिलनाडु में करेंगे रोड शो
WhatsApp Channel Join Now
अमित शाह कल तमिलनाडु में करेंगे रोड शो


नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.) । केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को सुबह 11 बजे तमिलनाडु के कन्याकुमारी में मेट्टुकडई जंक्शन से पुराने बस स्टैंड तक रोड शो करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री शुक्रवार को मदुरै पहुंचें और वहां राजग उम्मीदवार इंथिया मक्कल कालवी मुनेत्र कषगम (आईएमकेएमके) के देवनाथन यादव के लिए वोट मांगें। इसके बाद शाह मदुरै में भाजपा उम्मीदवार रामा श्रीनिवासन के समर्थन में एक रोड शो किया।

शनिवार को ही अमित शाह राजस्थान पहुंचेंगे। भाजपा के अनुसार अमित शाह शाम 4 बजे हरसोली, खैरथल (राजस्थान) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story