अमित शाह पांच नवम्बर को बिहार के मुजफ्फरपुर में करेंगे रैली, तैयारियों अंतिम चरण में
पटना, 03 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पांच नवम्बर को बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ी रैली को सम्बोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर अमित शाह की इस रैली को अहम माना जा रहा है।मुजफ्फरपुर के पताही स्थित हवाईअड्डे मैदान पर होने वाली रैली की तैयारियां अंतिम चरण में है।
पार्टी के राज्य स्तर के पदाधिकारियों के साथ 16 जिलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं को रैली की तैयारियों में लगाया गया है। अमित शाह की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता जी-जान से जुट गए हैं। इस रैली में दो लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में भाजपा के सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही अमित शाह लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। बीते 16 सितम्बर को ही अमित शाह मधुबनी के झंझारपुर पहुंचे थे। एक साल के भीतर सातवीं बार अमित शाह बिहार आ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।