अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में पीपुल फॉर पीपल अभियान का किया शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में पीपुल फॉर पीपल अभियान का किया शुभारंभ


अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में पीपुल फॉर पीपल अभियान का किया शुभारंभ


रायपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में निर्माणाधीन नए विधानसभा परिसर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान ‘‘पीपुल फॉर पीपल’’ अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के तहत रेलवे स्टेशन, स्मार्ट रोड, पार्किंग एवं स्मार्ट स्कूल सहित 204.84 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

नवा रायपुर अटल नगर के तत्वावधान में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के अंतर्गत ‘‘पीपुल फॉर पीपल’’ कार्यक्रम के तहत एक लाख से अधिक स्थानीय प्रजाति के बड़े पेड़ रोपे जाएंगे। वर्तमान में 21 हजार से अधिक पीपल के वृक्ष लगाये जा चुके हैं। नवा रायपुर अटल नगर का लक्ष्य है कि शहर में किसी भी स्थान पर खड़े होने पर पीपल का वृक्ष दिखाई दे। कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को जोड़ने एवं जन सुविधा के लिए मोबाइल ऐप के जरिए ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अंतर्गत ‘‘पीपुल फॉर पीपल’’ में वर्चुअल एडॉप्शन की सुविधा का उपयोग कर 2000 से ज्यादा जन सामान्य सहभागी भी बन चुके हैं।

नवा रायपुर अटल नगर से अन्य शहरों की कनेक्टीविटी के लिए बिछाई गई रेलवे लाइन में शहर के मध्य रेलवे स्टेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। यह स्टेशन 75 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 4 रेलवे स्टेशनों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। नवा रायपुर अटल नगर में लगभग 5.3 किलोमीटर में स्मार्ट सड़क एवं अन्य आवश्यक अधोसंरचना का निर्माण 35.25 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। सौ बसों के अतिरिक्त 148 कार, टैक्सी और लगभग 250 दोपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा 23.12 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की गई है।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए 11 करोड़ रुपये की लगत से स्कूल भवन निर्मित किया गया है। इससे 950 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। नवा रायपुर अटल नगर के 11 ग्रामों में 10.35 करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों का उन्नयन किया गया है, जिससे लगभग 4300 स्कूली बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा।

बागवानी कार्य में जल निकायों के विकास के लिए 16 करोड़ रुपये की लागत से मंत्रालय के निकट जल संवर्धन, नालों, तालाबों को पुनर्जीवित करना एवं वृक्षारोपण का कार्य किया गया है। इसके अलावा वर्षा जल की प्राकृतिक धाराओं को विकसित कर भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए 16.12 करोड़ रुपये की लागत से आवश्यक कार्य एवं नये तालाबों का निर्माण तथा वृक्षारोपण कार्य किए गए हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। कार्यक्रम में विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री द्वय- अरुण साव एवं विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, खेल युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई प्रमुख गण्यमान्य उपस्थित थे।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / पवन कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story