अमित शाह ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा रकाब गंज में मत्था टेका

WhatsApp Channel Join Now
अमित शाह ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा रकाब गंज में मत्था टेका


नई दिल्ली, 6 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में आयोजित सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने गुरुद्वारा में मत्था टेककर देशवासियों की खुशहाली की अरदास की।

अमति शाह ने कहा कि अधर्म व अत्याचार के खिलाफ अडिग होकर संघर्ष करने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह का जीवन त्याग, शौर्य और सेवा का अनुपम उदाहरण है।

इस मौके पर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका, भाजपा नेता सरदार आर पी सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा और नई दिल्ली विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story