अमित शाह ने की लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात
नई दिल्ली, 06 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मंगलवार को मुलाकात कर उन्हें भारत रत्न दिए जाने पर बधाई दी है।
मुलाकात की फोटो एक्स पर साझा कर शाह ने लिखा कि लालकृष्ण आडवाणी ने देश की सांस्कृतिक विरासत, राजनीति और प्रगति में अमूल्य योगदान दिया है। उनके किए गए कार्य हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी को भारत रत्न देने का निर्णय लेकर उनके अथक संघर्षों और योगदान को सम्मानित करने का काम किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।