शाह-नड्डा ने बंगाल में बनाई 15 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति

शाह-नड्डा ने बंगाल में बनाई 15 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति
WhatsApp Channel Join Now
शाह-नड्डा ने बंगाल में बनाई 15 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति


कोलकाता, 26 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया। सूत्रों ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति का गठन यहां भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई की कोर कमेटी की बैठक के दौरान किया गया जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की।

रिपोर्ट के अनुसार समिति के चार सदस्य सुनील बंसल, अमित मालवीय, आशा लकड़ा और मंगल पांडे पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक होंगे। समिति के अन्य दिग्गज सदस्यों में राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष और पूर्व राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा सहित अन्य शामिल होंगे।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि समिति पश्चिम बंगाल में सभी चुनाव संबंधी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होगी, जिसमें 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार के कार्यक्रम और प्रकृति को अंतिम रूप देना भी शामिल है। पता चला है कि समिति पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची भी तैयार करेगी।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर आज मंगलवार को कोलकाता में थे। उन्होंने गुरुद्वारे में प्रार्थना और कालीघाट मंदिर में पूजा अर्चना के बाद तीन बड़ी सांगठनिक बैठकें की है। इसमें सोशल मीडिया संभालने वाली आईडी टीम के अलावा विभिन्न मोर्चे के प्रभारी और बाद में राज्य भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी बैठक हुई। इसी दौरान चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश / गंगा/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story