बंगाल में भाजपा इसबार जीतेगी 35 सीटें : अमित शाह

बंगाल में भाजपा इसबार जीतेगी 35 सीटें : अमित शाह
WhatsApp Channel Join Now
बंगाल में भाजपा इसबार जीतेगी 35 सीटें : अमित शाह


कोलकाता, 30 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। बर्दवान जिले के मेमारी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने दावा किया कि इस बार बंगाल में भाजपा कम से कम 30 से 35 सीटें जरूर जीतेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र से जितनी भी धनराशि आती है, सब ममता बनर्जी की पार्टी के नेता खा जाते हैं।

उन्होंने संदेशखाली का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला और कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद बंगाल में महिलाओं की दुर्दशा है। 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारे जाने का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार आएगी यह तय है और जैसे ही आएगी वैसे ही जिन लोगों ने भी हत्या की वारदात को अंजाम दिया है उन्हें पाताल से ढूंढ कर भी सलाखों के पीछे डालेंगे।

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को भ्रष्टाचारियों की पार्टी करार देते हुए कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार बनानी होगी और इसके लिए बंगाल में कम से कम 30 से 35 सीटें पार्टी जीतेगी। उन्होंने जनसभा में शामिल हुए लोगों से तृणमूल को हराने और भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story