असम में बाढ़ की स्थिति पर शाह ने हिमंत से बात की
नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में फोन पर बात की और केंद्र के सहयोग का आश्वासन दिया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारी बारिश के कारण असम में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौजूदा स्थिति के बारे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात की। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ युद्धस्तर पर राहत कार्य कर रहे हैं और पीड़ितों को बचा रहे हैं।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं और इस चुनौतीपूर्ण समय में राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।