(अपडेट) बंगाल में भाजपा को 30 सीटें मिलीं तो होगी ममता सरकार की विदाई : अमित शाह

(अपडेट) बंगाल में भाजपा को 30 सीटें मिलीं तो होगी ममता सरकार की विदाई : अमित शाह
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) बंगाल में भाजपा को 30 सीटें मिलीं तो होगी ममता सरकार की विदाई : अमित शाह


कोलकाता, 22 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा को 30 सीटें मिलीं तो ममता सरकार की विदाई तय है।

उन्होंने कांथी में एक रैली को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत सभी विपक्षी पार्टियों को घेरा। उन्होंने ममता बनर्जी पर राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को रोकने का आरोप भी लगाया। इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा ने लोकतंत्र को खत्म कर दिया।

उन्होंने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा ने लोकतंत्र को लगभग समाप्त कर दिया है। यहां पंचायत के चुनाव हुए, जिनमें 200 से ज्यादा लोग मारे गए। मगर मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस बार आप मत डरना, क्योंकि पांच चरण के चुनाव में ममता के गुंडे किसी का बाल भी बांका नहीं कर पाए। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पांच चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। इन पांच चरणों के चुनाव में मोदी जी 310 सीट पार कर गए हैं। ममता दीदी के इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है। इस बार बंगाल में भी 30 सीटें नरेन्द्र मोदी की झोली में जाने वाली हैं। बंगाल में भाजपा की 30 सीटें आते ही, ये तृणमूल खंड-खंड हो जाएगी और ममता दीदी की सरकार की विदाई हो जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story