चार चरणों में ही भाजपा जीत चुकी है 270 सीटें, प्रधानमंत्री मोदी को मिल चुका है बहुमत : अमित शाह

चार चरणों में ही भाजपा जीत चुकी है 270 सीटें, प्रधानमंत्री मोदी को मिल चुका है बहुमत : अमित शाह
WhatsApp Channel Join Now
चार चरणों में ही भाजपा जीत चुकी है 270 सीटें, प्रधानमंत्री मोदी को मिल चुका है बहुमत : अमित शाह


कोलकाता, 14 मई (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान पूरा होते ही मोदी को बहुमत मिल चुका है।

अमित शाह ने कहा कि इन चार चरणों में 380 सीटों के लिए मतदान सम्पन्न हो चुका है। बंगाल में 18 सीटों पर मतदान हो चुका है। शाह ने दावा किया कि इन 380 में से 270 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है, आगे की लड़ाई 400 पार करने की है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, यहां पर (बंगाल में) कटमनी, घुसपैठ, बम धमाके और सिंडिकेट राज, ममता दीदी नहीं बंद कर सकती हैं, इसे सिर्फ मोदी जी ही बंद कर सकते हैं। चिटफंड घोटाले वाले, शिक्षक भर्ती घोटाले वाले, नगरपालिका भर्ती घोटाले वाले, राशन घोटाले वाले, गाय और कोयला तस्करी करने वाले व पैसे लेकर सवाल करने वालों को जेल जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

गृह मंत्री ने कहा, ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं कि सीएए के तहत नागरिकता के लिए जो भी अर्जी करेगा, उसे तकलीफ होगी। मतुआ समाज के लोगों को मैं आश्वस्त करने आया हूं कि किसी को कोई तकलीफ नहीं होगी। नागरिकता भी मिलेगी और देश में सम्मान के साथ जी भी पाओगे। दुनिया की कोई ताकत मेरे शरणार्थी भाइयों को भारत का नागरिक बनने से रोक नहीं सकती, ये नरेन्द्र मोदी जी का वादा है।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story