केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द
कोलकाता, 27 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द हो गया है। प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार शाम इसकी पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि विशेष परिस्थितियों में शाह को अपना दौरा रद्द करना पड़ा है। हालांकि किन परिस्थितियों में यह ऐसा फैसला लिया गया है, इस बारे में उन्होंने नहीं बताया। भाजपा के एक सूत्र ने बताया कि बिहार में बने राजनीतिक हालात को देखते हुए कई जरूरी बैठकें चल रही हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार रात अमित शाह को कोलकाता आना था और सोमवार को नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के क्षेत्र मेचेदा में जनसभा होनी थी।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।