केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फड़णवीस को फोन कर मराठा आंदोलन की जानकारी ली
मुंबई, 31 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन कर सूबे में चल रहे आरक्षण के लिए चल रहे मराठा आंदोलन की जानकारी ली है। फडणवीस ने अमित शाह को राज्य में पिछले तीन दिनों से चल रहे मराठा आंदोलन और मराठा समाज को आरक्षण देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की पूरी जानकारी दी।
पिछले तीन दिनों से चल रहे मराठा आंदोलन की वजह से सूबे के कई जिले अशांत हैं। बीड़ और धाराशिव जिले में मराठा आंदोलन की वजह धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही राज्य के कई जिलों में बड़े पैमाने पर पुलिस सुरक्षा का प्रबंध किया गया है। हालांकि, सोमवार को मराठा आंदोलनकारियों ने बीड़ जिले में दो विधायकों के घर और कार्यालय में आगजनी की थी। यहां आंदोलनकारियों ने घर से लोगों को बाहर निकलने का अवसर भी नहीं दिया गया। इतना ही नहीं, मराठा आंदोलनकारियों ने सर्वदलीय नेताओं पर गांव में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस पर राज्य सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, इसलिए विपक्ष ने राज्य सरकार खासकर गृहमंत्री पर लापरवाही करने का आरोप लगाया था।
मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार मराठा आंदोलनकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी। आंदोलन के नाम पर की जा रही हिंसा, लूटपाट पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। साथ ही जान से मारने की धारा के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का आदेश दिया है। देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि जहां-जहां सुरक्षा की मांग की गई है, पुलिस बंदोबस्त दिया गया है। राज्य में अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है, इसके आगे किसी भी तरह की हिंसा सहन नहीं की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।