अमित शाह 19 को बिहार के बेतिया में जनसभा को करेंगे संबोधित

अमित शाह 19 को बिहार के बेतिया में जनसभा को करेंगे संबोधित
WhatsApp Channel Join Now
अमित शाह 19 को बिहार के बेतिया में जनसभा को करेंगे संबोधित




बेतिया (बिहार), 18 मई (हि.स)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को बेतिया आएंगे। वे बेतिया के बड़ा रमना मैदान में अपराह्न तीन बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ एनडीए के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। इसको लेकर बड़ा रमना मैदान में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने आज कहा कि गृह मंत्री के आगमन को लेकर यहां वाटर प्रूफ जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है। युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। महिलाओं, बुजुर्गों एवं युवाओं को बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। लोकसभा क्षेत्र संयोजक रवि सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मंच पर एनडीए के सभी घटक दलों के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। हैलीपैड भी रमना मैदान में ही बनाया गया है, जिसकी दूरी मंच से तकरीबन सौ मीटर होगी। सभा को संबोधित करने के बाद गृह मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमानुल हक़/चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story