अमित शाह का बंगाल दौरा संपन्न: ठनठनिया काली मंदिर में की पूजा, चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन

WhatsApp Channel Join Now
अमित शाह का बंगाल दौरा संपन्न: ठनठनिया काली मंदिर में की पूजा, चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन


कोलकाता, 31 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के उद्देश्य से आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अपने 48 घंटे के व्यस्त दौरे का समापन किया। दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने कोलकाता में धार्मिक और सांगठनिक कार्यक्रमों में शिरकत की।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य कोलकाता स्थित ठनठनिया काली मंदिर में पूजा-अर्चना की। करीब 300 साल पुराने इस प्रसिद्ध मंदिर में अमित शाह दोपहर लगभग 3.45 बजे पहुंचे। यह मंदिर हिंदू तांत्रिक परंपरा से जुड़ा हुआ माना जाता है।

मंदिर पहुंचने से पहले अमित शाह ने शहर के पूर्वी हिस्से में साइंस सिटी सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की, जहां संगठन और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान कॉलेज स्ट्रीट इलाके में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मौके पर बैरिकेडिंग की और प्रदर्शनकारियों को मंदिर के पास पहुंचने से रोक दिया।

पूजा-अर्चना के बाद अमित शाह सीधे हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए, जहां से वह दिल्ली के लिए निकल गए। बंगाल दौरे के दौरान अमित शाह ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठकें कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।

---

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Share this story