जनता के दिल में सिर्फ मोदी : अमित शाह

जनता के दिल में सिर्फ मोदी : अमित शाह
WhatsApp Channel Join Now
जनता के दिल में सिर्फ मोदी : अमित शाह


नई दिल्ली, 03 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मतगणना में मिली बढ़त पर खुशी जताई है।

शाह ने रविवार को एक्स पर लिखा कि आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं। नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है। इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को वह नमन करते हैं। शाह ने कहा कि भाजपा की इस भव्य विजय पर वह प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हैं।

शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश की यह प्रचंड जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है। प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देकर भाजपा को निरंतर सेवा का अवसर देने के लिए जनता का हृदय से आभार व कार्यकर्ताओं का अभिनंदन। छत्तीसगढ़ के जनजातीय, गरीब और किसान बहनों-भाइयों ने प्रधानमंत्री मोदी में अपना विश्वास जताकर भाजपा को प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद दिया है। इस विशाल जीत के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार।

शाह ने कहा कि वीरभूमि राजस्थान की जनता का हृदय से आभार। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को जीत का आशीर्वाद देने के लिए राजस्थान की जनता का वह अभिनंदन करते हैं। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास की जीत है। इस शानदार जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई।

शाह ने कहा कि वह तेलंगाना की जनता के प्रति भी आभार व्यक्त करते हैं। मोदी सरकार तेलंगाना का विकास कार्य जारी रखेगी। लोगों के सहयोग से हम निश्चित रूप से तेलंगाना को एक समृद्ध राज्य बनाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story