अमित शाह अब बुधवार को औरंगाबाद में चुनावी सभा करेंगे

अमित शाह अब बुधवार को औरंगाबाद में चुनावी सभा करेंगे
WhatsApp Channel Join Now
अमित शाह अब बुधवार को औरंगाबाद में चुनावी सभा करेंगे


पटना, 08 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में राजग गठबंधन के पक्ष में औंरगाबाद में जनसभा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल किया गया है। प्रदेश भाजपा सूत्रों के मुताबिक अमित शाह अब 09 अप्रैल के बजाय 10 अप्रैल को औरंगाबाद पहुंचेंगे। इससे पहले 7 अप्रैल को शाह की रैली औरंगाबाद में होनी थी लेकिन अचानक उनके कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया था।

औरंगाबाद में सुशील कुमार सिंह चौथी बार राजग के साझा उम्मीदवार हैं। उनके समर्थन में अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करते वाले हैं। सबसे पहले सात अप्रैल को शाह की रैली होनी थी। बाद में उसे बदलकर 9 अप्रैल कर दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर से अमित शाह की रैली की तिथि बदलकर 10 अप्रैल कर दी गई है। शाह 10 अप्रैल को औरंगाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी सभा के जरिए वह गया संसदीय क्षेत्र को भी साधेंगे। दौरे के दौरान शाह भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक भी करेंगे। इस दौरान वे पार्टी के नेताओं को जरूरी चुनावी टिप्स देंगे और चुनाव अभियान की विस्तृत जानकारी भी लेंगे।

आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की जिन चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है उसमें गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई शामिल है । ऐसे में अपने 400 सीटों से के पार वाले लक्ष्य को हासिल करने के लिए भाजपा और राजग ने पूरा जोर लगा दिया है। प्रधानमंत्री जमुई और नवादा में चुनावी जनसभा पहले ही कर चुके हैं और 16 अप्रैल को एकबार फिर गया में रैली को संबोधित करने आ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story