भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने बांग्ला भाषा में की वोट देने की अपील

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने बांग्ला भाषा में की वोट देने की अपील
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने बांग्ला भाषा में की वोट देने की अपील


कोलकाता, 07 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बांग्ला भाषा में लोगों से वोट देने की अपील की है। मंगलवार को उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से अनुरोध कर रहा हूं कि जो लोग आज तीसरे चरण में वोटिंग करेंगे वे निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे। एक ऐसी सरकार जो सबके लिए समान अधिकार सुनिश्चित करेगे जो महिलाओं को उचित सम्मान देगी। जो अवैध घुसपैठ को रोकेगी और तुष्टीकरण खत्म कर गरीबों के लिए काम करेगी।

उल्लेखनीय है पश्चिम बंगाल के चार लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को वोटिंग हो रही है। इनमें मुर्शिदाबाद, जंगीपुर, मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story