केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को रहेंगे मप्र के चुनावी दौरे पर

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को रहेंगे मप्र के चुनावी दौरे पर
WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को रहेंगे मप्र के चुनावी दौरे पर


भोपाल, 10 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक दिवसीय मध्य प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। गृह मंत्री शाह मंडला एवं कटनी में जनसभा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रीवा एवं सतना के चुनावी दौरे पर रहेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को दोपहर 12.50 बजे मंडला के रपटा घाट पर मां नर्मदा के दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1.10 बजे सर्किट हाउस के सामने स्थित रानी दुर्गावती प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे एवं दोपहर 1.30 बजे पुलिस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह दोपहर 2.50 बजे कटनी के विजयनाथ धाम मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 3.10 बजे विजयनाथ धाम मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे रीवा जिले की देवतालाब विधानसभा के देवतालाब ग्राउंड में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.30 बजे सतना जिले की नागौद विधानसभा के अंगोला ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story