हावड़ा में हिंदुओं पर हुए हमले पर मुखर हुई भाजपा
कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)। हावड़ा में हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर गुरुवार को भाजपा पश्चिम बंगाल के सह-पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
अमित ने एक ट्वीट कर कहा कि कल रात, नवान्न के पास हावड़ा नगर निगम के तहत बेलिलियस रोड के वार्ड नंबर-17 पर बड़े पैमाने पर पथराव किया गया। यहीं पर रामनवमी की शोभायात्रा को भी निशाना बनाया गया था। सोमवार को अयोध्या में रामलला के विराजमान होने पर हिंदू समुदाय ने जश्न मनाया था, इसलिए यह क्षेत्र क्रोधित मुस्लिम भीड़ का निशाना बन गया। इस दौरान एक स्थानीय शिव मंदिर में भी तोड़फोड़ भी की गयी।
उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी न केवल सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहीं बल्कि उन्होंने सर्वधर्म सभा में सांप्रदायिक भाषण दिए जिससे सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को दी थी लेकिन वे उस आदेश का घोर उल्लंघन कर रही हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को रोकने के बजाय राज्य की गृह मंत्री ममता बनर्जी को बंगाल के सभी हिंदुओं सहित सभी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। प्रदेश भाजपा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन उम्मीद नहीं है कि पर ममता बनर्जी कोई कार्रवाई करेंगे। शेख शाहजहान अभी भी फरार है।
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय /गंगा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।