अमेरिका के राजदूत ने हर की पैड़ी पर की गंगा पूजा

अमेरिका के राजदूत ने हर की पैड़ी पर की गंगा पूजा
WhatsApp Channel Join Now
अमेरिका के राजदूत ने हर की पैड़ी पर की गंगा पूजा


अमेरिका के राजदूत ने हर की पैड़ी पर की गंगा पूजा






हरिद्वार, 02 अप्रैल (हि.स.)। भारत में अमेरिका के राजदूत ऐरिक ग्रसेती मंगलवार को तीर्थ नगरी हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने सायंकाल हर की पैड़ी पर मां गंगा की आरती में भाग लिया तथा विधि विधान के साथ धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा का पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने गंगा को स्वच्छ बनाये रखने की शपथ भी ली।

हर की पैड़ी पहुंचने पर हर की पैड़ी की प्रबंध कारिणी संस्था श्री गंगासभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वाशिष्ठ, समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान व अन्य तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया और आरती एवं गंगा पूजन के पश्चात उन्हें गंगाजली एवं मां गंगा का प्रसाद देकर विदा किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story