अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत


लखनऊ, 23 अप्रैल(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी और बच्चों का आगरा के वायुसेना स्टेशन पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत से अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बेहद प्रसन्नचित नजर आए।

बुधवार को सुबह दस बजे के करीब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ आगरा के वायुसेना स्टेशन पर एयरफोर्स टू विमान से पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के स्वागत में एयरपोर्ट पर मयूर नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ बीस्ट कार से ताजमहल के लिए निकले। एयरपोर्ट से ताजमहल तक के प्रमुख मार्ग को खुबसूरत तरीके से सजाया गया। जेडी वेंस के स्वागत में मार्ग पर स्कूलों के बच्चे भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story