20 देशों के राजदूत क्रूज पर सवार होकर पहुंचे दशाश्वमेध घाट, देखी भव्य गंगा आरती

20 देशों के राजदूत क्रूज पर सवार होकर पहुंचे दशाश्वमेध घाट, देखी भव्य गंगा आरती
WhatsApp Channel Join Now
20 देशों के राजदूत क्रूज पर सवार होकर पहुंचे दशाश्वमेध घाट, देखी भव्य गंगा आरती


20 देशों के राजदूत क्रूज पर सवार होकर पहुंचे दशाश्वमेध घाट, देखी भव्य गंगा आरती


- आरती देख सभी डेलीगेट्स मंत्रमुग्ध, गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया

वाराणसी, 13 अप्रैल (हि.स.)। 20 देशों के राजदूत शनिवार शाम लक्जरी क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे। विदेशी डेलीगेट्स घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से आयोजित सायंकालीन गंगा आरती में शामिल हुए। घाट पर भव्य गंगा आरती के दौरान विदेशी मेहमान आध्यात्मिक भाव में दिखे। लयबद्ध गंगा गीतों को समझने का प्रयास करते दिखे। मां गंगा की आरती देख मेहमान मंत्रमुग्ध नजर आ आए। आरती के दौरान डेलीगेट्स कभी तस्वीर खींचते तो कभी सेल्फी लेते नजर आए। गंगा आरती में आए सभी अतिथियों का निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। साथ ही सभी डेलीगेट्स को जाते समय प्रसाद ब्रोसर भी दिया गया। घाट पर इस दौरान सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया। अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा,दशाश्वमेध एसीपी प्रज्ञा पाठक समेत बड़ी संख्या में फोर्स मुस्तैद रही।

14 अप्रैल, रविवार को नमो घाट पर इंडियन माइनारिटी फाउंडेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘धरोहर काशी की’ कार्यक्रम में भाग सभी राजदूत लेंगे। राजदूतों के घाट पर आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क है। कार्यक्रम में घाट पर अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अपने फैशन शो में बनारस के बुनकरों के शिल्प को प्रदर्शित करेंगे। कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री कृति सैनन रैंप वाक करेंगी।

आईएमएफ कन्वीनर सतनाम सिंह संधू के अनुसार यह कार्यक्रम वंदे भारत के माध्यम से नई दिल्ली से वाराणसी तक यात्रा करने वाले 20 से अधिक देशों के राजदूतों के साथ शुरू होगा। जो पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किए गए प्रौद्योगिकी-संचालित विकास का अनुभव करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story