महाराष्ट्र के अमरावती में एसटी बस खाई में गिरी, 3 की मौत और 36 यात्री गंभीर रूप से घायल
मुंबई, 24 मार्च (हि.स.)। अमरावती जिले के चिखलदरा के पास मड्डी के पास रविवार को दिन में साढ़े 11 बजे एक एसटी बस अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में दो महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई है और 36 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज सेमाडोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है।
पुलिस के अनुसार एसटी बस आज सुबह अमरावती से मध्यप्रदेश की ओर जा रही थी। चिखलदरा के पास मड्डी इलाके में घुमावदार रास्ता होने के कारण अचानक चालक का ध्यान हट गया और बस अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरी खाई में गिर गई। गांव वाले तत्काल मौके पर पहुंचे और इस घटना की जानकारी सेमोडोह पुलिस स्टेशन की टीम को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर इंदु साधन गैंत्रे (65) और ललिता चिमोटे (30) व एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। साथ ही 36 से अधिक घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।